


शिमला के अंतरवाली सरकारी मिडल स्कूल को उच्च विद्यालय में अपग्रेड करने की मंजूरी दी गई। मंडी जिले के सरकारी मिडल स्कूल सरही, बनेड़ा, खील, पांजन, फुटाखल, दुगरैण, देवीधार, धावन, पुराना बाजार करसोग, मेहरां, खरकण, अनाह और सुम्मी धार को उच्च विद्यालय में अपग्रेड करने की मंजूरी दी गई। इन स्कूलों को अपग्रेड करने के साथ ही विभिन्न श्रेणियों के 164 भरने की भी कैबिनेट बैठक में अनुमति दी गई। नगर परिषदों में अकाउंटेंट के 29 पद और सहायक अभियंता के नौ पद भरने की मंजूरी दी गई।





