सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग के प्रतिनिधियों को उद्योग 4.0 और ऑटोमेशन के बारे में किया जागरूक
केन्द्रीय सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय तथा उद्योग विभाग हिमाचल प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में गत दिवस सोलन में स्मार्ट सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई।
कार्यशाला की अध्यक्षता उद्योग विभाग सोलन के आई.पी.ओ. बलराज ने की।
बलराज ने इस अवसर पर उद्योग 4.0 और ऑटोमेशन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने आधुनिक तकनीक जैसे ऑटोमेशन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, स्मार्ट मशीनरी और डिजिटल प्रक्रियाओं को उद्योगों द्वारा अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इससे जहां त्रुटियां कम होती है वहीं लागत में भी कमी आती है। उन्होंने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों को प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए उद्योग 4.0 आधारित समाधानों को चरणबद्ध तरीके से अपनाने का सुझाव भी दिया।
डिजिटल परिवर्तन विशेषज्ञ सुखप्रीत सिंह ने इस अवसर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों तथा बड़े उद्योगों को उद्योग 4.0 समाधानों, स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग टूल्स, डाटा-ड्रिवन निर्णय प्रणाली तथा सरल एवं अपनाने योग्य डिजिटल रणनीतियों की जानकारी दी।
इस अवसर पर प्रतिभागियों को अवगत करवाया गया कि इन पहलों के माध्यम से उद्योगों की उत्पादकता, प्रतिस्पर्धात्मकता, उत्पाद गुणवत्ता, तथा दीर्घकालिक स्थिरता को सुदृढ़ किया जा सकता है।
सेन्ट्रल इलेक्ट्रिॉनिक्स लिमिटिड की टीम ने कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाएं सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को सशक्त, तकनीकी रूप से उन्नत, और भविष्य के उद्योग मॉडल से जोड़ने का महत्वपूर्ण माध्यम बनाने में सहयोगी सिद्ध होती है। टीम ने उद्योग विभाग सोलन तथा सभी सहयोगी संस्थानों का सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यशाला में उद्योग विभाग सोलन के अधिकारी व कर्मचारी, सोलन क्षेत्र के लगभग 20 उद्यमियों, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम इकाइयों तथा क्षेत्र की बड़े उद्योग इकाइयों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
![]()
