सीबीएसई वॉलीबॉल क्लस्टर-XVI अंडर-17 बालिका वर्ग में किप्स की टीम का उत्कृष्ट प्रदर्शन
बालाजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, कगदाना (हरियाणा) में 2 अगस्त से 4 अगस्त, 2025 तक आयोजित सीबीएसई वॉलीबॉल क्लस्टर-XVI टूर्नामेंट में कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, सनवारा की अंडर-17 बालिका वॉलीबॉल टीम ने अपने बेहतरीन खेल कौशल, सामूहिक तालमेल और आत्मविश्वास के बल पर शानदार प्रदर्शन किया।
टीम ने प्रतियोगिता के प्रथम लीग मैच में आयशर पब्लिक स्कूल को 2-0 से पराजित कर विजयी शुरुआत की। इसके बाद दूसरे मुकाबले में गुरु नानक मिशन स्कूल, पोंटा साहिब को भी 2-0 से हराकर टीम ने अपनी श्रेष्ठता को सिद्ध किया। तीसरे मैच में माउंट शिवालिक स्कूल के विरुद्ध भी टीम ने 2-0 से निर्णायक जीत दर्ज कर प्रतियोगिता में अपनी अजेय बढ़त को बनाए रखा।
लगातार तीन जीतों के साथ टीम ने यह साबित कर दिया कि उनके खेल में न केवल तकनीकी दक्षता है, बल्कि जज़्बा, धैर्य और सामूहिक समर्पण भी भरपूर है।
इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री हीरा ठाकुर, प्रधानाचार्य श्री राजीव गुलेरिया एवं उप प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम ठाकुर ने टीम की सराहना करते हुए सभी खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।