सीएम कार्यालय में कोरोना का बड़ा हमला, काफिले के 6 लोग पॉज़िटिव
सीएम कार्यालय में बड़े पैमाने पर कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। सुबह के चालक के पॉज़िटिव आने के बाद 5 अन्य सुरक्षाकर्मी की रिपोर्ट भी पॉज़िटिव आई है। हालांकि ये सभी लोग इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटाइन में था। अभी 6 और कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट आना बाकी है। इससे पहले 13 अगस्त को सीएम जयराम ठाकुर के पायलट वाहन का ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। बताया जा रहा है कि ये सभी उन्हीं के संपर्क में आए थे जिसके बाद सभी को क्वारेंटाइन किया गया था।



