सिरमौर में डेंगू के बढ़ते मामलों ने बढ़ाई चिंता

Spread the love

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief Medical Officer) डॉ अजय पाठक ने सिरमौर जिला में डेंगू के बढ़ते हुए मरीजो की गंभीरता को देखते हुए जिला के सभी कार्यक्रम अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी, नागरिक अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के चिकित्सा अधिकारियों के साथ विशेष वीडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। डॉ. अजय पाठक ने प्रत्येक खंड में डेंगू एवं अन्य बुखार संबंधित बीमारियों का जायजा लिया। उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि डेंगू इत्यादि बीमारियों की रोकथाम हेतु छिड़काव निदान, एवं उपचार संबंधी सामान की उपलब्धता नगर पालिका एवं पंचायती राज संस्थानों के माध्यम से सुनिश्चित करें तथा लोगों को मच्छर से होने वाली बीमारियों के बचाव के बारे में जागरूक करें और इस से सम्बंधित पम्पलेट भी उपलब्ध करवाएं।   उन्होंने आशा वर्करों को आदेश दिए कि वह लोगों को डेंगू के लक्षण के बारे में अवगत कराने के साथ सार्वजनिक स्थानों पर डेंगू के बारे में जागरूकता बढाएं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि डेंगू से बचाव हेतु अपने घर के आस पास पानी जमा न होने दें, टायरों, गमलों में पानी न इकठ्ठा होने दे, सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, पशु-पक्षियों के पानी के बर्तन आदि को सुखा कर पानी भरें, मच्छरदानी का प्रयोग करें, बाहर निकले तो पूरी बाजू के कपड़े पहनने जैसे कुछ आसान उपाय जन मानस के साथ साँझा करें और डेंगू-मलेरिया के लक्षण दिखने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से सपर्क करें।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक