Third Eye Today News

सिरमौर में गौशाला में भीषण आग लगने से 60 मवेशी जिंदा जले, 2 गाय भी झुलसीं

Spread the love

सिरमाैर जिला के तहत शिलाई विधानसभा क्षेत्र के खाड़ी गांव में देर रात एक व्यक्ति की गौशाला भीषण आग की चपेट में आ गई। हादसे में 60 मवेशी जिंदा जल गए, जबकि 2 गाय भी बुरी तरह से झुलस गई हैं। इस घटना में पशु पालक को करीब 9 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। प्रभावित व्यक्ति को प्रशासन की तरफ से फौरी राहत प्रदान की गई है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
यह घटना खाड़ी गांव में लायक राम पुत्र सामी की घर से थोड़ी दूरी पर स्थित 2 गौशालाओं में सामने आई। रात करीब 2 बजे आग लग गई। आग इतनी अधिक फैल गई कि देखते ही देखते पूरी गौशाला आग की चपेट में आ गई। लायक राम ने स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मौके का निरीक्षण किया गया, तो पाया कि लकड़ी व चादर से बनी गौशाला आग लगने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गौशाला के अंदर 35 बकरियाें, 20 बकराे और 5 मेमनाें की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। 2 जर्सी गाय आग में बुरी तरह से झुलसने के कारण अधमरी हालत में पहुंच गईं। बकरे और बकरियों की अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख और गौशाला की अनुमानित कीमत एक लाख रुपए आंकी गई है।
उधर, शिलाई के एसडीएम जसवाल ने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्रभावित पशु पालक को 10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई अै। प्रभावित को आगामी राहत प्रदान करने के लिस केस बनाकर सरकार को भेजा जा रहा है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक