सिरमौर में गौशाला में भीषण आग लगने से 60 मवेशी जिंदा जले, 2 गाय भी झुलसीं
सिरमाैर जिला के तहत शिलाई विधानसभा क्षेत्र के खाड़ी गांव में देर रात एक व्यक्ति की गौशाला भीषण आग की चपेट में आ गई। हादसे में 60 मवेशी जिंदा जल गए, जबकि 2 गाय भी बुरी तरह से झुलस गई हैं। इस घटना में पशु पालक को करीब 9 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। प्रभावित व्यक्ति को प्रशासन की तरफ से फौरी राहत प्रदान की गई है। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।
यह घटना खाड़ी गांव में लायक राम पुत्र सामी की घर से थोड़ी दूरी पर स्थित 2 गौशालाओं में सामने आई। रात करीब 2 बजे आग लग गई। आग इतनी अधिक फैल गई कि देखते ही देखते पूरी गौशाला आग की चपेट में आ गई। लायक राम ने स्थानीय प्रशासन को घटना की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही मौके का निरीक्षण किया गया, तो पाया कि लकड़ी व चादर से बनी गौशाला आग लगने से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। गौशाला के अंदर 35 बकरियाें, 20 बकराे और 5 मेमनाें की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। 2 जर्सी गाय आग में बुरी तरह से झुलसने के कारण अधमरी हालत में पहुंच गईं। बकरे और बकरियों की अनुमानित कीमत लगभग 8 लाख और गौशाला की अनुमानित कीमत एक लाख रुपए आंकी गई है।
उधर, शिलाई के एसडीएम जसवाल ने बताया कि आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्रभावित पशु पालक को 10 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई अै। प्रभावित को आगामी राहत प्रदान करने के लिस केस बनाकर सरकार को भेजा जा रहा है।
![]()
