सिरमौर : 941 ग्राम च.र.स सहित दो आरोपी गिरफ्तार
सिरमौर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शुक्रवार सुबह, जिला सिरमौर की SIU टीम ने डोम का बाग, हरिपुरधार-संगड़ाह मुख्य सड़क के पास दो युवकों को 941 ग्राम चरस के साथ पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान इशान राणा (21) और राहुल ( 24 ) के रूप में हुई है। इशान राणा गांव टिक्करी, डाकघर कोरग, तहसील संगड़ाह, जिला सिरमौर का रहने वाला है, जबकि राहुल ग्राम डागर, डाकघर जरवा, तहसील शिलाई, जिला सिरमौर का निवासी है। दोनों आरोपी मोटरसाइकिल (HP85-2169) पर सवार थे, जब पुलिस ने उन्हें रोका तो तलाशी के दौरान उनके पास से 941 ग्राम चरस बरामद की गई।
SIU टीम ने मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस थाना संगड़ाह में NDPS Act की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी इस नशे की खेप को कहां से लाए थे और इसका वितरण कहां किया जाना था।
पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ जागरूक रहें और इस तरह की संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। सिरमौर जिले में नशे के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस ने अपने अभियान तेज कर दिए हैं और लगातार कार्रवाई की जा रही है ताकि क्षेत्र को नशा मुक्त बनाया जा सके।
इस बड़ी सफलता के बाद पुलिस ने कहा है कि वे ड्रग तस्करों और नशे के कारोबारियों पर सख्त नजर बनाए हुए हैं और किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।