साहनी बिल्डिंग में एक व्यक्ति ने फं.दा लगाकर की आ.त्म.ह.त्या
पुलिस चौकी शहर सोलन में ERSS 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि साहनी बिल्डिंग में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही पुलिस चौकी शहर सोलन की पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची। मौके पर पहुँचने पर पाया गया कि एक व्यक्ति कमरे के अंदर मृत अवस्था में पड़ा हुआ था तथा उसके मित्र एवं अन्य लोग भी मौके पर मौजूद थे। तस्दीक करने पर मृतक की पहचान रोहित पुत्र वीरेंद्र कुमार, निवासी गाँव खील वायला, डाकखाना दरभोग, तहसील व जिला शिमला, हि०प्र०, उम्र 26 वर्ष, के रूप में हुई। प्रारंभिक जांच (सरसरी तस्दीक) में पाया गया कि दिनांक 18-01-2026 को मृतक अपने दोस्तों के साथ जागरण में शामिल होने हेतु गढ़खल गया था। वहाँ से वह दिनांक 19-01-2026 को अपने दोस्तों के पास साहनी बिल्डिंग में आ गया था I रात्रि के समय मृतक एवं उसके दोस्तों द्वारा शराब का सेवन किया गया, जिसके उपरांत वे सभी सो गए। प्रातःकाल जब मृतक का एक दोस्त उठा, तो उसने मृतक रोहित को बिस्तर पर नहीं पाया। इसके पश्चात वह उसे ढूँढने के लिए बाहर गया, जहाँ उसने मृतक को सीढ़ियों की रेलिंग से फंदे पर लटका हुआ पाया। तत्पश्चात मृतक के दोस्तों द्वारा उसे फंदे से उतारकर कमरे में ले जाया गया, जहाँ उसकी मृत्यु हो चुकी थी। इसके बाद मृतक के दोस्तों ने ERSS-112 पर फोन कर घटना की सूचना दी। मौके एवं मृतक के शव का निरीक्षण हेतु SFSL जुन्गा की टीम को बुलाया गया है I मामले की जाँच जारी है
![]()
