Third Eye Today News

सलोगड़ा में झाड़ियों के बीच पेड़ से लटका मिला 49 वर्षीय व्यक्ति का श..व, जांच जारी

Spread the love

 कूड़ा सयन्त्र सलोगडा के कर्मचारियों ने पुलिस थाना सदर सोलन में सूचना दी कि कुड़ा सयन्त्र के समीप झाड़ियों के बीच एक व्यक्ति पेड़ से लटका हुआ है जिस सूचना पर पुलिस थाना सदर सोलन की पुलिस टीम तुरुन्त मौका पर पंहुंची जहां पर एक व्यक्ति झाडियों के बीच लटका पाया गया। इसके अतिरिक्त एस०एफ०एस०एल० की टीम को मौका पर बुला कर घटनास्थल व शव का निरीक्षण करवाया गया। जांच पर उक्त व्यक्ति की पहचान उसके बेटे अनिल ने की है जिसकी पहचान श्री ज्ञान चन्द पुत्र श्री हिम्मत सिंह निवासी गांव व डाकखाना मसेरन जिला मण्डी हि०प्र० हाल किरायेदार गांव सलोगडा तह० व जिला सोलन हि०प्र० उम्र 49 वर्ष के रूप में हुई। मौका पर पुलिस टीम व एस०एफ०एस०एल० की टीम द्वारा शव का निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान उसके शरीर पर कोई भी चोट खरोंच के निशान न पाये गये हैं केवल गले में रस्सी के निशानात पाये गये हैं। शव जिस जगह पर लटका हुआ है उसी स्थान के साथ नगर निगम का कूड़ा संयंत्र है जिसकारण मृतक के शव पर मखियां लगी हुई है।निरीक्षण करने पर शव 2/3 दिन पूराना लग रहा है। मौका पर मृतक के परिजन व अन्य लोगों के ब्यान लेखबद्ध किये जा रहे हैं। सरसरी जांच पर पाया गया कि मृतक ज्ञान चन्द गांव सलोगडा में अपने परिवार के साथ किराये के कमरा में रह रहा था तथा दिनांक 21-06-2025 को वह प्रातः के समय घर से निकला था I मृतक ने करीब 9.00/9.15 बजे अपने छोटे बेटे जो चण्डीगढ़ में रह रहे हैं को फ़ोन करके बतलाया कि शाम को घर आ जाना क्योंकि घर पर कल रिश्तेदार आ रहे हैं परन्तु उसके बाद मृतक ने कोई भी फोन न उठाया। अभी तक की जांच पर पाया जा रहा है कि मृतक की मृत्यु फंदा लगाने के कारण हुई हैं परन्तु फिर भी मामले में जाँच प्राथमिकता के आधार पर हर पहलु पर जारी है i

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक