सर्दियों में बढ़ सकता है कोरोना का खतरा, WHO ने जारी की चेतावनी
सर्दियाँ आने से पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना को लेकर चेतावनी जारी की है। WHO की मानें तो सर्दी बढ़ने के साथ साथ कोरोना भी अपनी रफ्तार तेज कर सकता है। यूरोप में WHO के रीजनल डायरेक्टर हंस क्लग का कहना है कि सर्दियां आते ही यूरोप समेत दुनियाभर के देशों में कोरोना वायरस के मामलों में फिर तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है। एक्सपर्ट ने सर्दियों से पहले लोगों को तैयार रहने की सलाह भी दी है। उन्होंने कहा कि सर्दियों के मौसम में युवा आबादी बुजुर्गों के ज्यादा नजदीक होगी। ऐसे में संक्रमण फैलने का खतरा काफी ज्यादा रहेगा।
WHO ने तीन मुख्य कारणों पर फोकस करने की नसीहत दी है। पहला स्कूलों का फिर से खुलना, दूसरा सर्दी-जुकाम का मौसम और तीसरा सर्दियों के दौरान बुजुर्गों की ज्यादा मौत। उन्होंने कहा कि यह सब आने वाले समय में खतरनाक स्थिति पैदा कर सकते हैं, ऐसे में दुनिया को अभी से तैयार हो जाना चाहिए।
क्लज ने कहा कि WHO के यूरोपीय क्षेत्र के 55 में से 32 राज्यों और क्षेत्रों में 14 दिनों की घटना दर में 10 फीसद से अधिक वृद्धि देखी गई है। हालांकि क्लज ने यह भी कहा कि हेल्थ ऑथोरिटीज फरवरी की तुलना में ज्यादा तैयार और मजबूत स्थिति में है। ये वो समय था जब कोरोना के मामलों में तेज उछाल और मौतों के आंकड़े काफी बढ़ रहे थे।


