सरिया फैक्ट्री में हुआ बलास्ट , एक कामगार की मौत


जिला सोलन के औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ के नंगल के गांव में स्थित सिद्धि विनायक सरिया फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में एक कामगार की मौत हो गई। जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए पहले तो नालागढ़ के एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखकर उन्हें पीजीआइ चंडीगढ़ रेफर कर दिया है। घटना सुबह करीब 7:30 बजे की बताई जा रही है। मजदूर भट्ठी पर काम कर रहे थे तो अचानक भट्ठी उबाली मार गई और एक बड़ा ब्लास्ट हो गया। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



