सराहां के ऐतिहासिक तालाब में डूबने से व्यक्ति की मौत
थाना पच्छाद के तहत सराहां के मेन बाजार में स्थित ऐतिहासिक तालाब में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात शराब के नशे में एक व्यक्ति तालाब में उतर गया। कुछ देर बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर व्यक्ति को तालाब से बाहर निकाला और उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन डाॅक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। व्यक्ति की पहचान सतपाल निवासी चढ़ेच के रूप में हुई है।
पुष्टि करते हुए एसपी ओमापति जमवाल ने बताया कि व्यक्ति की मौत डूबने से हुई है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।