सरकारी प्राथमिक विद्यालय चामत भरेच में एक भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
आज दिनांक 21 जुलाई 2025 को सरकारी प्राथमिक विद्यालय चामत भरेच में एक भव्य पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए, जिनमें फलदार, छायादार एवं औषधीय पौधों का विशेष महत्व रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अध्यापिका कमलेश कुमारी ने की तथा कार्यक्रम का समन्वयन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्रीमती बिंदु महाजन द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में एस.एम.सी. सदस्यगण, पंचायत प्रधान, महिला मंडल, युवा मंडल एवं नर्सरी कक्षा के छात्र-छात्राओं की माताओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने अपने हाथों से पौधे लगाए एवं पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने वृक्षों के महत्व पर प्रकाश डाला और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ व हरित पर्यावरण देने का संदेश दिया।
विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों एवं समुदाय के सदस्यों का आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रमों को जारी रखने का संकल्प लिया।