सब स्टेशन बिजली विभाग कुनिहार से एलुमिनियम कंडक्टर चोरी मामले मे तीन आरोपी गिरफ्तार
कांशी राम हाल जे० ई0 सब स्टेशन बिजली विभाग कुनिहार ने पुलिस थाना कुनिहार में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि यह दिनांक 19/20-01-2026 की रात को अपने सहकर्मियों सहित रात्रि ड्यूटी पर मौजूद थे तो इन्हें सब स्टेशन के यार्ड में कुछ सामान गिरने की आवाजें सुनाई दी तथा कुछ संदिग्ध व्यक्तियों की गतिविधियाँ नोटिस की गई I जब यह लोग यार्ड में गए तो इन्हें वहां से कुछ लोग सामान चोरी करते भागते हुए दिखे I यार्ड में सामान चैक करने पर पाया गया की वहां से एक एलुमिनियम कंडक्टर चोरी होना पाया गया जिसकी कीमत लगभग 1,10,000/- रूपए है I जिस पर उपरोक्त अभियोग पुलिस थाना कुनिहार में पंजीकृत किया गया I उक्त मामले के अन्वेषण के दौरान पुलिस थाना कुनिहार की पुलिस टीम द्वारा तवरित कार्यवाही करते हुए मौका पर लगे CCTV कैमरों की फुटेज तथा अन्य तकनीकी साक्ष्यों अवलोकन करने पर चोरी की वारदात में संलिप्त तीन आरोपियों सुनील कुमार पुत्र प्रकाश चंद निवासी गाँव कुमाहरडी डाकखाना देलगी तहसील कंडाघाट, जिला सोलन हि०प्र० उम्र 33 वर्ष, ओम प्रकाश पुत्र दिल बहादुर निवासी गाँव भोटे चोर व जिला छिन्छु थाना सुरकेत नेपाल उम्र 22 वर्ष हाल रिहाईश विकास नगर शिमला जिला शिमला हि०प्र० व कमल पुत्र छबि लाल निवासी गाँव व डाकखाना शमशेरगंज तहसील व जिला नेपाल गंज नेपाल उम्र 27 वर्ष हॉल रिहाईश सलोगडा तहसील व जिला सोलन हि०प्र० को दिनांक 20-01-2026 को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आरोपियों द्वारा इस वारदात में चोरी किये गए एलुमिनियम कंडक्टर को बरामद कर लिया गया है तथा वारदात में संलिप्त गाड़ी मोहिन्द्रा वीरो को जब्त करके कब्जा पुलिस में लिया गया है I गिरफ्तार आरोपियों को आज दिनांक 21-01-2026 को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है I आरोपियों के पूर्व अपराधिक रिकॉर्ड की पड़ताल की जा रही है I मामले में जाँच जारी है I
![]()
