सनातन धर्म वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोलन में किया गया अध्यापक दिवस का आयोजन
जिसकी अध्यक्षता सनातन धर्म सभा के स्कूल प्रशासन एम एल शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में की आरंभ में विद्यार्थी ने स्कूल के प्रधानाचार्य आर सी शर्मा व उपप्रधानचार्य के एल शर्मा तथा अध्यापकों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया। तत्पश्चात भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा की समक्ष स्कूल प्रशासक एमएल शर्मा ने दीपक प्रज्वलित किया इस कार्यक्रम की मंच संचालक वाणी और मन्नत थी कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना की मधुर गायन से हुई ।इसके उपरांत प्लस टू छात्र गुंजन ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला।
तत्पश्चात स्कूल प्रशासक एम एल शर्मा ने अध्यापक दिवस की बधाई देते हुए अपने विचार रखें और सभी शिक्षक वर्ग को सनातन धर्म सभा की ओर से उपहार भेंट किए इस अवसर पर स्कूल की विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपने अध्यापकों के प्रति आदर व सम्मान किया। बच्चों ने इस रंगारंग कार्यक्रम में कई प्रस्तुत दी जिसमें नाटक के माध्यम ने बच्चों ने खूब आनंद लिया। वहीं विद्यार्थियों में शिक्षकों के मार्गदर्शक के लिए उनके प्रति प्रत्यक्षता व्यक्त करने के लिए उन्हें उपहार भेंट किए। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य आर सी शर्मा ने बच्चों को कहा कि मुझे पूर्ण रूप से विश्वास है कि हमारे देश के छात्र ही हमारे देश की आधारशिला है और उनके साथ में आवश्यक रूप से ही डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के विचारों को अपनाना चाहिए ।इस अवसर पर स्कूल के सभी अध्यापक व अध्यापिकाएं मौजूद थे।