Third Eye Today News

सतलुज नदी में 2 स्कूली छात्र बहे, NDRF सहित पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीमों ने छेड़ा सर्च अभियान

Spread the love

रामपुर बुशहर: शिमला जिला के रामपुर के समीप खनेरी नामक स्थान में 2 स्कूली छात्र सतलुज नदी में बह गए। अब तक दोनों लापता छात्रों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। एनडीआरएफ की 7वीं बटालियन बठिडा की टीम सुबह से ही सतलुज नदी में सर्च ऑप्रेशन चलाए हुए है। वहीं पुलिस, होमगाई, फायर ब्रिगेड की टीमें भी सतलुज नदी के दोनों किनारों पर खोज अभियान में लगी है। एनडीआरफ की टीम ने बोट की मदद से सतलुज के मध्य पत्थरों के बीच खोज जारी रखी लेकिन लापता छात्रों को कोई सुराग नहीं लग पाया। दोनों लापता 14 वर्षीय छात्र खनेरी के निजी स्कूल में 9वी कक्षा में पढ़ते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ही छात्र इकलौते हैं और उनके पिता की कई वर्ष पहले अलग-अलग दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि बीती शाम वे अन्य साथियों के साथ सतलुज नदी के पास ही क्रिकेट खेलने गए थे। इसी दौरान ये हादसा पेश आया है। लापता हुए छात्रों के साथ क्रिकेट खेलने गए र तनिश डोगरा ने बताया कि वे पास ही मिटोल रहे थे, जब गेद नीचे सतलुज नदी किनारे गिरी तो उसे खोजने के लिए 6 साथी सतलुज मिलारे चल गया उन्होंने पहले सोचा कि सतलुज नदी में नहाले और सबने कपड़े उतार दिया कि तनिश तेरना जनता और अक्सर यहा तरता है सबसे पहले नदी में वह उतसा नदी का बहाव तेज होने पर उसने साथियों को कहा कि आज बहाव तेज है इसलिए नदी में जाए। इस दौरान तनिश और अन्य साथियों ने कपड़े पहन लिए लेकिन अंशुल और मानव ने कपड़े नहीं पहने और साथियों से कहा कि वे जब तक गेंद खोजते हैं तब तक वे दोनों नदी के किनारे पर एक इबकी लगाकर आते हैं। जब अन्य साथी गेद खोजकर वापस आए तो दोनों छात्रों को गायब पाया।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक