सड़क से नीचे लुढ़की गाड़ी, तीन की मौ#त, 10 घा#यल

Spread the love

जिला चम्बा की सर्पीली सड़कों पर हा#दसों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब राख-बिंदला मार्ग पर एक सुमो गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौ#त हो गई है, जबकि चालक सहित 10 लोग घा#यल हुए हैं। मृ#तकों की पहचान सरला देवी पत्नी प्रवेश निवासी गांव सालवां डाकघर सामरा, चमन सिंह पुत्र ओंकार निवासी गांव पुखरेड़ डाकघर सामरा और पिंकी पत्नी भगत राम निवासी गांव बगोड़ी डाकघर सामरा के रूप में हुई है। हा#दसे में दबोटा गांव के संजय कुमार, खलेला की सत्या देवी, स्नोटी की विद्या देवी, धुलाड़ा के प्रवीण कुमार, नूरपुर जिला कांगड़ा के अरुण, कटला गांव के हेमराज, ककेहल गांव के परसराम व विवेक कुमार, बिंदला गांव के महेंद्र सिंह और छलाड़ा गांव की पल्लवी घा#यल हुए हैं। सभी घा#यलों को तुरंत मेडिकल कॉलेज चम्बा पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भर्ती कर लिया गया है। वहीं पुलिस ने श#वों को कब्जे में लेकर मेडिकल कॉलेज चम्बा पहुंचा दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। हादसे की सूचना मिलते ही एसपी अभिषेक यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवानी मेहला, एसडीएम अरुण कुमार शर्मा भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
बताया जा रहा है कि यह सभी सुमो गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे। जब वे ढूंढेई नामक स्थान पर पहुंचे तो चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क से नीचे खाई में लुढ़क गई। गाड़ी के गिरने की आवाज सुनते ही स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य आरंभ किया। सभी घाय#लों को तुरंत मेडिकल कॉलेज चम्बा पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने तीन को मृ#त घोषित कर दिया, जबकि चार घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा रेफर कर दिया गया। शेष 6 का मेडिकल कॉलेज चम्बा में उपचार चल रहा है। एसपी अभिषेक यादव ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हाद#से के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक