सड़क पर दौड़ती कार बन गई आग का गोला; बाल-बाल बचे तीन सवार

Spread the love

रल्ली के पास एक कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते कार आग की लपटों में घिर गई। जानकारी के अनुसार कार एचपी 26-2500 में तीन लोग भावानगर से लिप्पा की ओर जा रहे थे। दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे जैसे ही कार रल्ली के समीप पहुंची, तो कार के बोनट से अचानक धुआं उठने लगा। चालक कुलदीप और कार में सवार दो लोग कार से बाहर निकल आए और देखते ही देखते कार आग की लपटों में घिर गई। इस घटना में कार पूरी तरह से जल गई है।वहीं, कार में आग लगने के बाद वाहन चालकों में दहशत है। लोगों का कहना है कि वाहनों में आग लगने की इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए कंपनियों को इंतजाम करने चाहिए। सड़क पर कार को जलता  देखकर यहां कुछ देर के लिए लोगों की भारी भीड़ हो गई। यही नहीं वाहनों की दोनों तरफ लाइनें लगी रहीं। बाद में किसी तरह कार में लगी आग को बुझाया गया और रास्ते को बहाल किया गया। इसके बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई। एसपी किन्नौर अभिषेक एस ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने लोगों को वाहन नियंत्रित गति से चलाने की हिदायत दी। कहा कि इससे वाहन दुर्घटना के मामलों में कमी आएगी।

आरा मशीन शेड में आग लगने से सारा सामान जला
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के हरिपुरधार बाजार में मंगलवार रात को आरा मशीन शालिका में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में लाखों रुपये के नुकसान की सूचना है। आरा मशीन मलिक बलवीर ठाकुर ने बताया कि आग लगने से उनकी स्मॉल स्केल इंडस्ट्री में रखी खराद मशीन, रूई पिंजा, आटा चक्की, इंडस्ट्री को चलाने वाली मोटर के साथ अन्य सारा सामान नष्ट हो गया। उन्होंने बताया कि खराद मशीन के साथ फर्नीचर बनाने का सामान भी जलकर नष्ट हो गया, जिससे उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि आग की सूचना उनके इंडस्ट्री के समीप रहने वाले एक व्यक्ति ने उन्हें दी लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था। नायब तहसीलदार संतोष नेगी ने बताया कि विलेज रेवेन्यू अधिकारी को नुकसान का जायजा लेने के लिए भेजा गया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक