Third Eye Today News

संकट भरा मई का महीना, अकेले इस महीने में करीब 93 लाख संक्रमित 1.20 लाख की मौत

Spread the love

भारत में 30 जनवरी 2020 से 2021 में अब तक कोरोना का सबसे बदतर महीना मई (Coronavirus Worst affected Month) साबित हुआ है। मई में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान वायरस के 92. 84 लाख से अधिक मामले सामने आए।  यह भारत में अब तक कोरोना संक्रमित 2.8 करोड़ से अधिक लोगों का करीब 32 फीसदी है।   मई में महामारी के चलते 1 लाख 20 हजार 777 लोगों ने दम तोड़ा, जो अब तक देश में वायरस से हुई 3.29 लाख मौतों का करीब 36 फीसदी है।

सात मई को 24 घंटे में कोरोना के रिकॉर्ड 4,14,188 मामले सामने आये। जबकि 19 मई को सबसे अधिक 4529 मरीजों ने अपनी जान गंवाई। रोजाना नए मामले 17 मई से तीन लाख से नीचे रहे और देश में पिछले चार दिनों से प्रतिदिन दो लाख से कम मामले सामने आ रहे हैं।  देश में सर्वाधिक एक्टिव केस 10 मई को 37,45,237 थे।  स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार सुबह 8 बजे के आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में 1,27,510 नए केस सामने आए।

कोरोना का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या घटकर 18,95,520 रह गई हैं।  मंगलवार को 2795 मरीजों की जान गई।  स्वस्थ होने वाले की संख्या लगातार 19 वें दिन एक बार फिर नए मामलों से अधिक रही है।  पिछले 24 घंटों में 2,55,287 मरीजों ने महामारी को मात दी।  अब तक 2,59,47,629 रोगी संक्रमण से स्वस्थ हो चुके हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक