श्रीनगर में तैनात सुबाथू का राहुल पुन शहीद
सुबाथू में सैनिक परिवार से संबंध रखने वाला युवा सैनिक राहुल पुन (भीम बहादुर)बुधवार शाम को देश के लिए शहीद हो गया। जिसके बाद सुबाथू में शोक की लहर है। जानकारी के अनुसार शहीद राहुल पुन श्रीनगर में आरआर में तैनात थे ओर क्यूआरटी में सीमा पर गश्त के दौरान शहीद हो गए। 27 वर्षिय राहुल पुन अपने माता पिता के इकलौते बेटे थे। वीरवार को शहीद के घर सांत्वना देने वालों की भीड़ जुटी रही। सेना के जवानों ने अपने शहीद साथी के घर पहुंच शव आने से पहले ही पूरी तैयारिया कर ली लेकिन श्रीनगर का मौसम खराब रहने के कारण दोपहर तक शव को नही लाया जा सका। शहीद के रिश्तेदारों के अनुसार अगर श्रीनगर का मौसम ठीक हुआ तो शुक्रवार को ही शहीद का पार्थिव शरीर सुबाथू पहुँच सकेगा।




