श्री श्याम जन्मोत्सव पर भव्य भजन संध्या का आयोजन दुर्गा भवन मुरारी मार्किट में किया गया
श्री श्याम जन्मोत्सव पर श्री श्याम परिवार ट्रस्ट सोलन द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन दुर्गा भवन मुरारी मार्किट सोलन में किया गया विषेश दिन पर सुबह रक्त दान शिवर का आयोजन किया गया जिसमे पचास यूनिट के करीब रक्त दान हुआ। शिविर में महिलाओं ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और बाहरी राज्य से आए भजन गायक नवरतन पारिक व sandeep शर्मा ने भी रक्त दान करके रक्त दान महादान का संदेश दिया।
आयोजन स्थल सुंदर फूलों से सजाया गया व श्याम बाबा को सिल्वर आभूषणों और ऑर्किड के फूलों और गुलाब से सजाया गया तुलसी विवाह पर माता तुलसी के पौधे को बहुत सुंदर वस्त्रों और आभूषणों से सजा कर बाबा के साथ स्थापित किया गया। दरबार को सजाने के लिए 40 तरह के फूल पतियों का इस्तेमाल किया गया।

भजन संध्या का आगाज भजन गायक नवरतन पारिक सुजानगढ़ ( राजस्थान) ने किया उन्होंने कीर्तन की है रात,तीन बाण की धारी तीनों बान चलाओ न, हरा हूं बाबा पर तुझ पे भरोसा है आदि भजन गए और भजनों पर उपस्थित जनसमूह को खूब नचाया पंडाल जय श्री श्याम,जय बालाजी महाराज के जयकारों से गूंज उठा पारिक ने उपस्थित जनसमूह को कहा की अपने बच्चों को भगवान की सेवा में लगने का प्रयास करे ताकि आज के युग में बच्चे नशे में फंसते जा रहे है ये सब के लिए चिंता की बात है।
भजन गायक अजय शर्मा ने खूब रंग जमाया और भजन संध्या में मोर छड़ी लहराई रे,
राधे राधे बोलो आएंगे बिहारी, नी मैं नाचना श्याम दे नाल, थाली भर के लाई रे खींचड़ों, मधुर भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया अजय शर्मा ने भजन संध्या को बाबा श्याम, हनुमान जी की आरती गा कर संपूर्ण करवाया उन्होंने कहा की बाबा श्याम का जितने मंदिर बने उतने कम है बाबा की पूजा कलयुग में होगी इसका वरदान भगवान कृष्ण ने उन्हें शीश दान लेते समय दिया था तभी से बाबा को शीश के दानी कहा जाता है।
भजन संध्या के बाद श्री श्याम ट्रस्ट सोलन द्वारा श्याम रसोई में सभी ने प्रसाद ( भंडारा) ग्रहण किया श्री श्याम परिवार ट्रस्ट की और से भजन गायकों व उपस्थित सभी भागतो का स्वागत और धन्यवाद किया गया।
![]()

