शेयर बाजार को पसंद नहीं आया बजट, सेंसेक्स- निफ्टी में गिरावट दर्ज

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के दूसरे आम बजट (Union Budget 2020) से शेयर बाजार खुश नहीं हुआ है। वित्त मंत्री ने टैक्स स्लैब में बड़े बदलाव का ऐलान किया है जिसके बाद बाजार में गिरावट हुई है। वित्त मंत्री ने 5 से 7.5 लाख रुपये तक की आमदनी पर 10 फीसदी टैक्स की घोषणा की है। इसके साथ ही 7.5 से 10 लाख रुपये तक की आमदनी पर 15 फीसदी, 10 से 12.5 लाख रुपये की आमदनी पर 20 फीसदी टैक्स,टैक्स की घोषणा की है। 12.5 से 15 लाख रुपये की आमदनी पर 25 फीसदी और 15 लाख से ऊपर की आमदनी पर 30 फीसदी टैक्स देना होगा। बाजार में पिछले 10 बजट में सबसे बड़ी गिरावट देखने की मिली। BSE का बेंचमार्क सेंसेक्स दिन के कारोबार में एक वक्त 1000 से ज्यादा पॉइंट्स नीचे ट्रेड करता देखा गया। वहीं निफ्टी 11750 के लेवल से भी नीचे चला गया। आखिर में सेंसेक्स 987.96 अंकों की गिरावट के साथ 39,735.53 पर सिमटा और निफ्टी 318 अंक गिरकर 11643.80 अंकों पर बंद हुआ। गौरतलब है कि मोदी सरकार के पिछले 6 में से 4 पूर्ण बजट के दिन शेयर बाजार गिरावट में रही। हालांकि पिछले साल 1 फरवरी को आए अंतरिम बजट के दिन सेंसेक्स 0.6% फायदे में रहा था। बजट के दिन सेक्टर विशेष से जुड़े ऐलान होने पर उस सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में भी उतार-चढ़ाव आता है।

