शूलिनी विश्वविद्यालय में कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
एप्लाइड साइंसेज एंड बायोटेक्नोलॉजी (एफएएसबी), शूलिनी विश्वविद्यालय के संकाय ने शुक्रवार को “क्लोज द गैप इन केयर” थीम पर कैंसर जागरूकता पर एक कार्यक्रम की मेजबानी की।
डॉ. सचिन गुप्ता, एसोसिएट डायरेक्टर, डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल ऑन्कोलॉजी एंड हेमेटो ऑन्कोलॉजी, मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल और डॉ. नीलाद्री दास, रिसर्च स्कॉलर, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी दिन के अतिथि वक्ता थे।
अनुराधा सौरीराजन, अपलाईड साइयन्स और बायोटेक्नोलोज़ी की डीन ने सभी वक्ताओं और प्रतिभागियों का स्वागत किया और शूलिनी विश्वविद्यालय के कैंसर रिसर्च के बारे में जानकारी साझा की। उन्होंने वर्तमान कैंसर उपचारों और हिमालयी औषधीय पौधों के कैंसर रोधी दवाई के स्रोत के रूप में उपयोग पर भी चर्चा की।अपने उद्घाटन भाषण में, चांसलर प्रो. पीके खोसला ने कैंसर जीव विज्ञान में वैज्ञानिक और आध्यात्मिक विषय पर चर्चा की।