शूलिनी यूनिवर्सिटी ने जीता जिला ओपन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच

ठोडो ग्राउंड में जिला सोलन ओपन टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्थानीय भाजपा नेता डॉ राजेश कश्यप ने किया। इस दौरान उन्होनें खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने का आहवाहन किया और खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होनें आयोजक जिला संघ को 11 हजार रुपए की सहायता राशि दी। प्रतियोगिता का पहला मैच सोलन XI और शूलिनी विश्वविद्यालय के मध्य खेला गया। जिसमें शूलिनी विश्वविद्यालय ने मैच को 4 रनों से जीत लिया। अरुण को मैन ऑफ मैच घोषित किया गया।
इस प्रतियोगिता के आधार पर जिला टीम का चयन किया जाएगा जो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिला का प्रतिनिधित्व करेगी। इस अवसर पर युवा भाजपा उपाध्यक्ष बिन्दु ठाकुर, सचिव संदीप सोनी भी मौजूद रहे। इनके अलावा हिमाचल प्रदेश टी- 20 क्रिकेट एसोशिएशन के राज्य अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार शर्मा, महासचिव एम आर शारदीय सहित जिला टी- 20 क्रिकेट एसोशिएशन के अध्यक्ष विद्यासागर शर्मा, उपाध्यक्ष विनोद ठाकुर, भूपेन्द्र जग्गी, सचिव राजेश ठाकुर, खजाची नरेंद्र ठाकुर, प्रेस सचिव धर्मेन्द्र डढ़वाल मौजूद रहे।




