शिवरात्रि पर चूड़धार जाने वाले श्रद्धालुओं पर प्रशासन रखेगा कड़ी नजर
चूड़धार यात्रा पर प्रशासन की ओर से जारी रोक के बावजूद श्रद्धालु चूड़धार पहुंच रहे हैं, जिसके कारण प्रशासन ने चिंता जताई है। एसडीएम चौपाल, चूड़धार प्रबंधन मंदिर कमेटी के अध्यक्ष और एडीएम चौपाल हेम चंद वर्मा ने डीएसपी चौपाल, एसडीएम संगड़ाह और एसडीएम कुपवी को लिखे पत्र में कहा कि चूड़धार (Churdhar) में बर्फबारी के कारण रास्ते में अत्यधिक फिसलन हो रही है, जिससे यात्रा जोखिमपूर्ण हो गई है। उन्होंने आग्रह किया है कि अप्रैल तक चूड़धार यात्रा पर रोक लगाई जाए और श्रद्धालुओं को वहां जाने से रोका जाए।एसडीएम चौपाल ने विशेष रूप से 25 और 26 फरवरी को चूड़धार में श्रद्धालुओं की भारी संख्या में पहुंचने की आशंका जताते हुए डीएसपी चौपाल को चूड़धार में पुलिस तैनात करने का आदेश दिया है। उन्होंने एसडीएम संगड़ाह और एसडीएम कुपवी से भी अनुरोध किया है कि नौहराधार और कुपवी क्षेत्र के रास्तों पर पुलिस बल तैनात किया जाए ताकि श्रद्धालुओं को रोका जा सके।
चूड़धार तक पहुंचने के लिए केवल मुख्य रास्ते पर पुलिस तैनात करना मुश्किल हो सकता है क्योंकि नौहराधार, हरिपुरधार और कुपवी के जंगलों से भी चूड़धार जाने के कई अन्य रास्ते हैं। शिवरात्रि के दिन श्रद्धालु अपनी आस्था के कारण इन खतरनाक रास्तों से भी यात्रा करते हैं, और चूड़धार में बर्फ की उपस्थिति भी उनकी यात्रा को नहीं रोक पाती। इस बार चूड़धार में 2 से 3 फुट बर्फ जमी है, जिससे श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है।