शिमला संसदीय क्षेत्र का जन प्रतिनिधि संवाद सम्मेलन जिसे पंच परमेश्वर सम्मेलन के नाम से पहले भी करवाया गया, वो 10 अक्तूबर होने जा रहा है सम्मेलन
शिमला संसदीय क्षेत्र का जन प्रतिनिधि संवाद सम्मेलन जिसे पंच परमेश्वर सम्मेलन के नाम से पहले भी करवाया गया है वो 10 अक्तूबर होने जा रहा है सम्मेलन मे पंचायती राज संस्थाओ के चुने हुए प्रतिनिधि प्रधान,उप प्रधान,बीडीसी सदस्य नगरनिकाओ के चुने हुए प्रतिनिधि भाग लेगें सम्मेलन के लिए बनाई गई समितियो के अध्यक्ष स्वास्थ्य मंत्री डाक्टर राजीव सहजल होंगे, प्रभारी शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया होगे,समन्वयक शिमला संसदीय क्षेत्र के सह प्रभारी शीशु धर्मा होगे।
सम्मेलन व्यवस्थित हो उसको लेकर आज एक बडी बैठक शिमला संसदीय क्षेत्र के प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया की अध्यक्षता मे भाजपा शिमला संसदीय क्षेत्र के कार्यलय मालरोड सोलन हुई बैठक मे प्रभारी पुरुषोत्तम गुलेरिया ने सम्मेलन को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए बनाई गई। समितियो के प्रमुख और सदस्यो जिसमे संचालन एव स्वागत समिति अशुतोष वैद्य एव मदन ठाकुर,आवास संजीव मोहन, पंजीकरण शकुंतला शर्मा,भोजन लक्षमी ठाकुर, यातायात सुरेश शर्मा, प्रचार प्रसार भरत सहानी, प्रैस मीडीया मुकेश गुप्ता, साजसज्जा नरेंद्र ठाकुर, बिजली पानी तरसेम भारती, सवच्छता एव अधिकारी व्यवस्था तीर्थानंद भारद्वाज, चिकित्सा डाक्टर एस एस परमार, सोशल मिडिया नरेंद्र ठाकुर से कार्य विभाजन को लेकर फीडबैक लिया व विस्तृत चर्चा करने के बाद दिशा निर्देश जारी किए।
गुलेरीया ने कहा की राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा इस सम्मेलन मे चुने हुए जन प्रतिनिधियों से संवाद करेगे। उन्होने कहा की चुने हुए प्रतिनिधिओ के माध्यम से भाजपा मिशन रपीट 2022 करेगी। गुलेरीया ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के सोलन प्रवास को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओ और आम जन मे भारी उत्साह है। बैठक मे भाजपा के सभी विरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ ने भाग लिया।