शिमला में बैंक अधिकारियों का कारनामा, मृ#त खाताधारक के खाते से हड़पे 2 लाख

Spread the love

बैंक के दो अधिकारियों ने गजब का कारनामा करते हुए खाताधारक की मौत के 32 साल बाद खाते की सारी रकम निकाल ली। बैंक के प्रबंधक (प्रशासन व सेवा) और विशेष सहायक ने आपसी मिलीभगत से एक मृतक खाता धारक के निष्क्रिय खाते  को सक्रिय कर दो लाख रुपए से अधिक की राशि हड़प ली। मामले का खुलासा तब हुआ, जब बैंक के उद्यम धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन प्रणाली ने लेनदेन पर जांच बिठाई। मामला राजधानी शिमला के मॉल रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया  में सामने आया है।दरअसल, बैंक के खाताधारक की मृत्यु 1992 में हो गई थी, उसका खाता लंबे समय तक लेन-देन न होने की वजह से निष्क्रिय हो गया था। बीते मार्च महीने में दोनों अधिकारियों ने जालसाजी कर उक्त खाते में जमा दो लाख आठ हजार की राशि निकाल ली। उनकी इस हरकत पर बैंक प्रबंधन भी दंग रह गया। पुलिस ने बैंक के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक की तहरीर पर आरोपी बैंक प्रबंधक (प्रशासन व सेवा) योगेश और विशेष सहायक विजय के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न आपराधिक धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। बैंक प्रबंधन ने दोनों आरोपी बैंक अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। शिमला में धोखाधड़ी की इस घटना ने बैंक के खाताधारकों को भी सकते में डाल दिया है।

मामले के अनुसार दिनांक 11 मार्च 2024 को बैंक के उद्यम धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन प्रणाली ने बैंक के खाता धारक एसपी मदान के लेन-देन की वास्तविकता की जांच के लिए बैंक शाखा को एक मेल भेजा था। जांच में पाया गया खाता धारक का खाता काफी समय से निष्क्रिय था और उसमें दो लाख से अधिक की रकम थी। बैंक के दो अधिकारियों प्रबंधक (प्रशासन व सेवा) योगेश और विशेष सहायक विजय ने पहुंच देकर जान-बूझकर खाते को सक्रिय किया।

 

आरोपियों ने बैंक अधिकारियों ने झूठे दस्तावेजों के आधार पर खाते से 2 लाख 8 हजार रुपए हड़प लिए। बैंक ऑफ इंडिया के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अंकुश रांगटा ने इस पूरे मामले की सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।  पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी बैंक अधिकारियों के खिलाफ आईपीसी (IPC) की धारा-420, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक