शिमला में बेहतरीन काम करने वाले युवाओं को सम्मानित कर रहे सीएम जयराम
अमर उजाला यंग अचीवर अवार्ड्स 2021 समारोह आज शिमला के होटल मरीना नजदीक कमला नेहरू अस्पताल शिमला में आयोजित किया जा रहा है। अमर उजाला इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के हर जिले से चयनित ऐसे अग्रिम पंक्ति के युवाओं को सम्मानित कर रहा है, जिन्होंने कोविड काल या अपने जीवन में कुछ विशेष करने का जज्बा दिखाया है। समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बतौर मुख्य अतिथि मौजूद हैं। समारोह में सीएम जयराम की ओर से उद्योग, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य, समाज सेवा, परिवहन, ऑटो मोबाइल, ज्वेलरी, होटल कारोबार, खाद्य प्रसंस्करण के अलावा अन्य तमाम व्यवसायों से जुडे़ प्रतिभावान युवाओं को सम्मानित किया जा रहा है।
समारोह में राज्य सरकार के कई प्रमुख अधिकारी और अन्य गण्यमान्य लोग भी मौजूद है। इस दौरान लोक कलाकारों की ओर से दीपक नृत्य भी पेश किया गया और खूब सराहना बटोरी। उल्लेखनीय है कि अमर उजाला समय-समय पर इस तरह के आयोजन करता आ रहा है। इससे जहां बेहतरीन कार्य करने वाले युवाओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया जाता है, वहीं समाज के समक्ष भी उन्हें प्रेरक उदाहरण के तौर पर प्रस्तुत किया जाता है। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक गोयल मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड रहे।