Third Eye Today News

शिमला में नशे के खिलाफ प्रदर्शन करेगी हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति

Spread the love

 

हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति आगामी 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस शिमला में नशे के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। जिसमें दवा विक्रेताओं व बाजार, व्यापार मंडल और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से नशे को रोकने बारे अपील की जाएगी। जिस बारे मंगलवार को शिमला इकाई के जिला अध्यक्ष जीयानन्द शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में रणनीति बनाई गई। समिति ने नशे से लगातार हो रही मौतों पर चिंता जताई और सरकार से इसे रोकने के लिए ठोस नीति बनाने का आह्वान किया।   समिति की जिला सचिव सुमित्रा चंदेल ने पुलिस व प्रशासन लगातार नशे के खिलाफ लगातार कार्यवाही करके तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिए समाज को सचेत होना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि समिति द्वारा शिवरात्रि पर भांग जैसे नशे का इस्तेमाल न करके इसे एक धार्मिक रूप में मनाया जाए।

समिति ने चिट्टा तस्करी में सरकारी अधिकारियों, डॉक्टरों, कर्मचारियों की संलिप्तता होने पर भी चिंता जताई। समिति के राज्य सचिव सत्यवान पुंडीर ने कहा कि इस गंभीर मामाले से जुड़ी हर कड़ी की गहन जांच होनी चाहिए। सरकार और प्रशासन को इसें गंभीरता से लेना चाहिए।

पुंडीर ने कहा कि सरकार को नशे के खात्मे के लिए एक समग्र और कारगर नीति बनानी होगी अन्यथा जिस प्रकार आज ‘चिट्टा सबकी चिता का विषय है कल कोई और नशा इसका विकल्प हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला और प्रदेश की पुलिस नशे के खिलाफ जोरदार तरीके से प्रहार कर रही है और नशा तस्करों के गिरोहों का पर्दाफाश कर रही है।

पुंडीर ने कहा कि समिति आने वाले 7 अप्रैल को विभिन्न संस्थओं और शासन एवं प्रशासन के प्रतिनिधियों का एक बड़ा अधिवेशन आयोजित करने जा रही है और नशे के खिलाफ एक संयुक्त अभियान मंच का गठन करेगी। उन्होंने शिक्षण संस्थाओं के माध्यम से किशोरावस्था के बदलावों पर जागरूकता एवं पेरेंट्स का जिम्मेदार पूर्ण रवैया तथा मां की केंद्रीय भूमिका के तौर पर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जरूरत पर बल दिया। ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक