शिमला में ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, हिंडनबर्ग.

Spread the love

22 अगस्त 2024 यानि आज गुरुवार को देशभर में ईडी कार्यालयों के सामने कांग्रेस बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में राजधानी शिमला में कांग्रेस ने ईडी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता और ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर मौजूद रहे। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पार्लियामेंट में भी यह बात कही और राहुल गांधी ने बार-बार इस बात को कह रहे हैं कि सारा बिजनेस देश का आज एक व्यक्ति के हाथ में चला गया है। अडानी जी इसका जवाब क्यों नहीं देते? बार बार प्रधानमंत्री से भी कहा गया कि आप आकर इस इशू को एड्रेस करो। इसके ऊपर अपनी बयानबाजी करो। तब हमको पता लगेगा कि क्यों यह हो रहा है।प्रतिभा सिंह ने कहा कि अब तो हिंडनबर्ग ने भी इसमें अपना बयान जारी किया है और उन्होंने कहीं ना कहीं शंका जताई है कि यह जो अडानी को बिजनेस दिया जा रहा है यह बैकफुट में बीजेपी या मोदी सरकार इसके पीछे है और जो इतना बड़ा घोटाला, कितना लाखों करोड़ों अरबों में यह पैसा जा रहा है और उसी तरह से इसकी रिपोर्ट जो आई है उससे हमने यह मांग की है कि दोबारा से एक ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी बिठाई जाए, इसकी जांच हो और जो दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए और इसलिए हमें हमारी यह मांग है पर बार बार मोदी सरकार इस बात को नजरअंदाज कर रही है। वह हमारी बात को नहीं सुन रही। यह जब नौबत आई तब हम आज यह ईडी के बाहर हमने यह प्रदर्शन करने की आवश्यकता समझी।प्रतिभा सिंह ने कहा कि आज पूरे देश में यह कॉल दी गई है और हम देखते हैं कि इसका क्या असर होगा। फिर अगली कॉल उसके मुताबिक ली जाएगी। यह आज की बात नहीं है। यह तो हम कब से देख रहे हैं? जब से मोदी की सरकार है, तब से हम देख रहे हैं कि जहां इनको थोड़ी शंका होती है, इनको अपोजिशन लगता है कि अपोजिशन अपनी आवाज उठाएगी। उनके ऊपर चाहे ईडी सीबीआई है, चाहे इनकम टैक्स है, उनके रेड डलवाए जाते हैं, उनको डराया धमकाया जाता है। यह बात तो तब से चली हुई है और हम इसी बात को बार-बार दोहरा रहे हैं कि इसकी निष्पक्ष जांच हो और इसके बारे में बात सामने आए।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक