शिमला में अलग-अलग जगह चिट्टा बरामद, मेघालय की युवती सहित नौ गिरफ्तार
राजधानी में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को तीन अलग-अलग स्थानों पर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इन मामलों में चिट्टा (हेरोइन) बरामद कर एक युवती सहित कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें सबसे बड़ी बरामदगी ढली क्षेत्र में हुई है, जहां पुलिस ने 50 ग्राम से अधिक चिट्टा पकड़ा है। पुलिस के अनुसार सभी मामलों को गंभीरता से लेते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।सबसे अहम मामला शिमला के ढली थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार बीती रात ढली क्षेत्र में गश्त और जांच के दौरान एक युवक और युवती को संदेह के आधार पर रोका गया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 50.340 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। पकड़े गए आरोपियों की पहचान नित्यम धीर निवासी सेक्टर-151, नोएडा, उत्तर प्रदेश (32) और पूर्णिमा लम्पाग निवासी री-भोई, मेघालय (34) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी बाहरी राज्यों से हैं। इस संबंध में पुलिस थाना ढली में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में चिट्टा कहां से लाया गया और इसकी सप्लाई कहां की जानी थी।
इसके अलावा दो अन्य मामले पुलिस थाना कुमारसैन क्षेत्र के हैं। पहले मामले में एएसआई किशोरी लाल अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। बटनाल नाला लिंक रोड, नारकंडा-ठाणेदार मार्ग पर दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध पाई गईं। तलाशी के दौरान सचिन श्याम निवासी गांव बनोगा, डाकघर जाहू, तहसील ननखड़ी (34) और आरुष मेहता निवासी गांव नून, डाकघर खुन्नी, तहसील कुमारसैन (24) के कब्जे से 2.30 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की गई। दोनों को मौके पर ही हिरासत में ले लिया गया।
दूसरा मामला पुलिस चौकी सैंज से जुड़ा है। पुलिस के अनुसार हेड कांस्टेबल राकेश रोशन सैंज बाजार के पास चलुडू नाला क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान पांच लोगों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 4.70 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद हुई। गिरफ्तार आरोपियों में मुश्ताक अली (25), मशूम अली (23) दोनों निवासी गांव भद्राश, डाकघर दत्तनगर, तहसील रामपुर, रविंद्र कुमार निवासी गांव बहली, डाकघर भुट्टी, तहसील कुमारसैन (37), रविंद्र कुमार निवासी दत्तनगर, तहसील रामपुर (44) और किशन कुमार निवासी गांव बहली, डाकघर भुट्टी, तहसील कुमारसैन (31) शामिल हैं।
एसएसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि तीनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत केस दर्ज किए गए हैं। पुलिस नशे के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच कर रही है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि चिट्टा कहां से आ रहा था और इसे आगे कहां सप्लाई किया जाना था।
![]()
