शिमला के गर्ल्स हॉस्टल से गिरा युवक, मौ..त: छात्राओं की सुरक्षा पर उठे सवाल

Spread the love

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में  स्थित आईजीएमसी के मेडिकल कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शनिवार की मध्य रात्रि के समय आईजीएमसी के लक्कड़ बाजार स्थित मेडिकल गर्ल्स हॉस्टल की चौथी मंजिल से एक युवक गिर गया था। जिसे एम्बुलेंस 108 में इलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने इसे मृत घोषित किया है। सिर पर चोट लगने से हुई मौत जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात हॉस्टल के बाहर कुछ गिरने की आवाज आई। जिसके बाद हॉस्टल में रहने वाली
छात्राओं ने जब बाहर देखा तो दीवार के साथ लगकर एक युवक गिर पड़ा था। मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस को बुलाया और तुरंत आईजीएमसी ले गए। लेकिन सिर पर गहरी चोट लगने कारण युवक की मौत हो चुकी थी। मृतक युवक की पहचान करण पटियाल (22) के रूप में हुई है। वह एक निजी विश्वविद्यालय का छात्र था। जो मूल रूप से कांगड़ा के पालमपुर का रहने बताया जा रहा है। गर्ल्स हॉस्टल की छत पर कैसे पहुंचा युवक ?
कोलकाता मेडिकल कॉलेज की घटना का मुद्दा चला ही है और अभी राजधानी शिमला में गर्ल्स मेडिकल हॉस्टल में इस तरह की वारदात आने से हड़कंप मच गया है। मामला सामने आने के बाद सबसे बड़ा सवाल उठ रहा है कि गर्ल्स हॉस्टल में युवक चौथी मंजिल पर देर रात कैसे पहुंचा। इसके साथ ही हॉस्टल में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं । मामले की जांच में जुटी पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस हॉस्टल के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है कि आखिरकार युवक कब और कैसे गर्ल्स हॉस्टल की चौथे मंजिल तक पहुंच गया। इस तरह की वारदात होने से शहर में सनसनी फैल गई है कि हॉस्टल भी सुरक्षित नहीं है कोई भी आसानी से देर रात को आ जा सकता है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक