झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष व सह राज्यसभा सदस्य शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। शुक्रवार को देर रात इनकी रिपोर्ट आई। एक उच्च प्रशासनिक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की लेकिन आधिकारिक तौर पर इस संबंध में कुछ कहने से इन्कार किया।
पिछले दिनों शिबू सोरेन के आवास से 11 लोग संक्रमित मिले थे। कांटैक्ट ट्रेसिंग के आधार पर इन दोनों का सैंपल लिया गया था। जानकारी के अनुसार 76 वर्षीय शिबू सोरेन फिलहाल स्वस्थ हैं, उनमें कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आ रहे। वहीं, शिबू सोरेन के पुत्र मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पूरी कैबिनेट पहले ही क्वारंटाइन है। सोमवार को सीएम समेत सभी मंत्रियों की कोरोना जांच होगी।



Post Views: 1,146