शाहीन बाग इलाके में युवक ने की फायरिंग, पुलिस ने लिया हिरासत में

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में फायरिंग की घटना सामने आई है। प्रदर्शन स्थल से कुछ ही दूरी पर एक शख्स ने हवाई फायरिंग की। बताया जा रहा है कि आरोपी ने दो या तीन फायर किए। फिलहाल वह पुलिस की हिरासत में है। पुलिस की हिरासत में फायरिंग करने वाले शख्स ने कहा, ‘हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदुओं की चलेगी।’ बता दें कि ये वही इलाका है जहां पर संशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी को लेकर लोग एक महीने से भी ज्यादा समय से धरने पर बैठे हैं। दिल्ली डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने शाहीन बाग में गोलीबारी की घटना पर कहा कि शख्स ने हवाई फायरिंग किया था। पुलिस ने तुरंत दबोच लिया और उसे पकड़ लिया। शाहीन बाग इलाके में फायरिंग करने वाला शख्स ने अपना नाम कपिल गुर्जर बताया है और दल्लूपुरा गाँव (नोएडा की सीमा के पास) निवासी बताया है। बताया जा रहा है कि आरोपी को सरिता विहार थाना ले जाया गया है।




