शान्ता कुमार ने केजरीवाल सरकार को दी बधाई, हिमाचल के लिए जाहिर की चिंता
बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शान्ता कुमार ने सीबीएसई बोर्ड (CBSE) में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शानदार नतीजों पर केजरीवाल सरकार (Kejriwal Govt) को बधाई दी है। साथ ही शांता कुमार ने हिमाचल के हालातों पर चिंता जाहिर की है। उन्होनें कहा कि दिल्ली की आप सरकार इस बात के लिए बधाई की पात्र है कि इस बार जमा दो परीक्षा में सरकारी स्कूलों का परिणाम निजी स्कूलों से अधिक अच्छा रहा है। उन्होंने कहा कि अधिकतर प्रदेशों के सरकारी स्कूलों में सब प्रकार की सुविधाओं के बावजूद परिणाम अच्छे नहीं आते हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भी हालात चिन्ताजनक है। बहुत से निजी स्कूलों में न पूरा भवन है, ना अध्यापकों को पूरा वेतन मिलता है, लेकिन परिणाम अच्छा रहता है। सभी सरकारों को इस विषय पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने हिमाचल सरकार को एक बार फिर बड़े विनम्र आग्रह से सुझाव दिया है कि अब अतिशीघ्र योग और नैतिक शिक्षा को अनिवार्य विषय के रूप में जोड़ा जाए। मुख्यमंत्री-मन्त्रिमण्डल की सलाह से प्रदेश में कुछ विद्वानों की कमेटी बनाए। वह कमेटी हर कक्षा के लिए परिस्थितियों के अनुसार नैतिक शिक्षा पाठयक्रम तय करे और उसे अति शीघ्र लागू करे।