वीडियो में दिखाई 20 लीटर दूध देने वाली गाय, जानिए अनोखी ऑनलाइन ठगी का मामला

Spread the love

आपने अब तक फर्जी कॉल, मेसेज, लिंक, ओटीपी आदि के माध्यम से साइबर फ्रॉड के किस्से सुने होंगे। लेकिन उत्तराखंड के चकराता में रहने वाली सिरमौर की एक युवती से ठगी का ऐसा मामला सामने आया है जो हैरान करने वाला है। साइबर अपराधी फेसबुक ने ऑनलाइन गाय बेचने का झांसा देकर 35 हजार की राशि हड़प ली।चकराता थाना क्षेत्र के गांव बैगी बलाद की शिकायतकर्ता ने बताया कि फेसबुक पर जयप्रकाश नाम के व्यक्ति ने जाट डेयरी फार्म के नाम से विज्ञापन में गाय-भैंस खरीदने की वीडियो व फोटो को अपलोड किया गया था। इसके बाद महिला ने दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल की। अपराधी ने बताया कि गाय एक दिन में 20 लीटर दूध देती है। उसके पिता भी डेयरी फार्म का काम करते थे। इसके बाद साइबर अपराधी ने व्हाट्सएप पर गौशाला, लाइसेंस और गाय के फोटो वीडियो भेजे। भरोसा जीतने के लिए आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज भी भेजे। विश्वास जीतने के लिए यह भी कहने लगा कि वह गौ माता के नाम पर किसी से पैसा नहीं खाते। जिसके बाद महिला को उसकी बात पर विश्वास हो गया,उसने पति के खाते से जयप्रकाश नामक ठग के गूगल पे नंबर 8052810345 पर 35 हजार की ट्रांजेक्शन कर दी।

शिकायतकर्ता ने बताया कि कॉल पर जयप्रकाश पिता नाम खांसी राम जाट डागर जोडला चीथवाडी तहसील चोमू जिला जयपुर राजस्थान ने 35 हजार की ट्रांजेक्शन भेजने और गाय को घर तक पहुंचाने की बात कही थी। विश्वास में आने के बाद गाय की कीमत गूगल पे से ऑनलाइन तीन बार में 35 हजार की रकम भेज दी गई।

साइबर अपराधी ने शिकायतकर्ता को अंतिम कॉल में बताया कि यहां से गाड़ी निकल गई है। गाड़ी चालक का मोबाइल नंबर 9671324415 भी उपलब्ध करवाया गया। पीड़ित ने गाड़ी चालक को कॉल किया तो उसने बताया कि मैं रास्ते में हूं, मुझे बार-बार कॉल न करें। जिसके बाद से अब तक चालक की कॉल नहीं आई है।

 

पीड़ित महिला गाड़ी का इंतजार करती रही। ठगी का एहसास होने के बाद उत्तराखंड की देहरादून पुलिस को सूचित किया। साथ ही ठगी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की गई है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक