सोलन के ADM विवेक चंदेल को डीसी सोलन नियुक्त किया गया है । उनकी ये नियुक्ति आगामी 15 दिनों के लिए की गई है । उनकी नियुक्ति की वजह डीसी सोलन केसी चमन का ट्रेनिंग पर जाना है । केसी चमन 15 दिनों के लिए ट्रेनिंग पर रहेंगे तब तक विवेक चंदेल को जिलाधीश सोलन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है ।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.