विवाहिता महिला ने पति की मारपीट से तंग आकर की आत्महत्या
हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के दायरे में आने वालो गिरिपार क्षेत्र के रिठोग पंचायत में एक महिला ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं मायके पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी के साथ मारपीट हुई है। जिसके बाद उसे मजबूरन इस तरह का कदम उठाना पड़ा है। नेत्र सिंह निवासी डोहर, डाकघर क्यारी गुन्डाह, तहसील शिलाई ने पुलिस में शिकायत दी है कि छोटी।
बहन प्रोमिला ने करीब चार साल पहले अपनी पसंद से ओमप्रकाश निवासी गांव रिठोग, डाकघर शिल्ला, तहसील कमरऊ के साथ शादी की थी। ओमप्रकाश अकसर प्रोमिला को पीटता था। इसी से तंग आकर उसने आत्महत्या की है। महिला के दो बच्चे हैं, जिनकी उम्र दो साल व सात माह है। पुलिस ने ओमप्रकाश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।