विजिलेंस ने बिछाया था जाल, 10 हजार की रिश्वत लेते JE साहब रंगे हाथों गिरफ्तार – संगड़ाह
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जनपद के ‘संगड़ाह’ में स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो (State Vigilance and Anti Corruption Bureau) की टीम ने विकास खंड कार्यालय (BDO) में तैनात कनिष्ठ अभियंता (JE ) प्रदीप कुमार शर्मा को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। शुरूआती जानकारी के मुताबिक कनिष्ठ अभियंता द्वारा खरदिया मोड़ से पालर खड्ड लिंक रोड का एस्टिमेट बनाने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी। ग्राम पंचायत के उप प्रधान सतपाल तोमर की शिकायत पर ही विजिलेंस ने ये कार्रवाई की है। शिकायतकर्ता के आरोपों की पड़ताल के बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया।

