वरिष्ठ नागरिक सभा बिलासपुर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया 1 लाख 11 हजार का योगदान
शहर के वरिष्ठ नागरिक सभा ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 1 लाख 11 हजार रुपए का योगदान दिया। शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizen) सभा के प्रधान रतनलाल शर्मा की अगुवाई में वरिष्ठ नागरिक सभा के सभी सदस्यों ने उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक को चैक सौंपा।
उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक ने वरिष्ठ नागरिक सभा को इस पुनीत कार्य के लिए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। वरिष्ठ नागरिक सभा के सदस्य रतनलाल शर्मा, अरुण शर्मा और अलका शर्मा ने मुख्यमंत्री राहत कोष (CM Relief Fund) के लिए 35,000 रुपए, जबकि एल आर संख्यान, एमआर वर्मा और बीएन शर्मा ने 5-5 हजार रुपए का सहयोग दिया।
वरिष्ठ नागरिक सभा के सदस्यों ने सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त किया। वरिष्ठ नागरिक सभा के सदस्यों ने लोगों को अधिक से अधिक राशि मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की अपील की, ताकि प्राकृतिक आपदा से हुए व्यापक नुकसान के बाद चलाए जा रहे राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए सरकार का सहयोग किया जा सके।
इस अवसर पर महासचिव वरिष्ठ नागरिक सभा एमआर वर्मा सहित, राजकुमार टाडू, शशि बाला, पी एल पराशर, इंदिरा प्रवीण, नवल किशोर, एस आर शर्मा, ओमकार कपिल, राम जी दास शर्मा, राजेंद्र शर्मा कपिल शर्मा ओपी गर्ग सुशील पुंडीर, कमल किशोर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Post Views: 147