वंदे भारत ट्रेन पर लगातार दूसरे दिन पथराव, साजिश या शरारत?

Spread the love

देश की प्रीमियम ट्रेन सेवाओं में से एक वंदे भारत ट्रेन पर जिला में लगातार दो दिन पथराव करने की घटनाएं सामने आई है। जिला में शनिवार और रविवार लगातार दो दिन जिला में अलग-अलग जगह पर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थरबाजी की गई है। हालांकि इस पथराव के दौरान ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं पहुंचा लेकिन पथराव के चलते ट्रेन के कई शीशे क्षतिग्रस्त हुए हैं। इस पथराव के पीछे साजिश या शरारत का मामला अब एक बड़ा प्रश्न बन गया है।

शनिवार को जिला मुख्यालय के निकट स्थित गांव बसाल में वंदे भारत ट्रेन की चार बोगियों पर पत्थर मारे गए, जबकि रविवार को अंब में ट्रेन की दो बोगियों को निशाना बनाया गया। इन घटनाओं के चलते रेलवे पुलिस और प्रशासन ने चिंताओं को बढ़ा दिया है। रेलवे ने जिला ऊना के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर सहयोग मांगा है।

रेलवे पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर दी है और रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले प्रवासी श्रमिकों से पूछताछ शुरू कर दी है।  मामले की जांच अमल में लाई जा रही है। रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले प्रवासी श्रमिकों और उनके बच्चों से भी इस मामले को लेकर जानकारी लेने का प्रयास किया जारी है।

पुलिस चौकी के कार्यकारी प्रभारी मोहिंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच जारी है और जानकारी जुटाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इन लगातार दो घटनाओं से पूर्व 18 अक्टूबर 2022 को भी वंदे भारत ट्रेन पर पथराव की एक घटना हुई थी, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या ये घटनाएं किसी सुनियोजित साजिश का परिणाम हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक