लोकसभा में पेश हुआ नागरिकता संशोधन बिल, शाह बोले- इस बिल की जरूरत कांग्रेस की वजह से पड़ी

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज लोकसभा में नागरिकता संशोधन कानून बिल को पेश किया। पेश होने के लिए जो वोटिंग हुई उसमें 293 हां के पक्ष में और 82 विरोध में वोट पड़े। जैसे ही अमित शाह ने बिल को पेश किया तो विपक्ष की ओर से इस पर जमकर विरोध शुरू कर दिया। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने इस बिल के प्रावधानों पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि इस बिल में कुछ नहीं सिर्फ अल्पसंख्यकों को निशाना बनाना है। इस पर अमित शाह ने कहा कि इस बिल की जरूरत कांग्रेस की वजह से पड़ी। धर्म के आधार पर कांग्रेस ने देश का विभाजन किया। इस बिल की जरूरत नहीं पड़ती अगर कांग्रेस ऐसा नहीं करती, कांग्रेस ने धर्म के आधार पर देश को बांटा। बता दें कि इससे पहले भाजपा ने अपने सभी लोकसभा सदस्यों को व्हिप जारी किया कि 9 दिसंबर से तीन दिनों तक सदन में मौजूद रहें। मोदी कैबिनेट पहले ही इस बिल को मंजूरी दे चुकी है, अब सदन में इसके पास होने का इंतजार है। अगर सदन में यह बिल पास हो जाता है तो राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद यह कानून बन जाएगा।



