लॉकडाउन से छूट मिलते ही राजगढ़ ब्लॉक में मनरेगा के काम में लौटे 735 मजदूर
सरकार द्वारा मनरेगा कार्यों में छूट दिए जाने के बाद राजगढ़ ब्लॉक में 785 मजदूर काम पर लौट आए है और ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन धीरे धीरे सामान्य होने लगा है । सबसे अहम बात यह है कि लोगों को अपने ही वार्ड में दिहाड़ी लगाने के लिए काम मिल रहा है । शाया सनौरा पंचायत की गीता देवी, बिमला देवी, कुब्जा देवी, कौशल्या देवी, सेवाराम, जोगिन्द्र सिंह सहित अनेक मजदूरों द्वारा मनरेगा के कार्य आरंभ करने के लिए सरकार का आभार व्यक्त किया गया है । विशेषकर महिला मजदूरों का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान काम न मिलने के कारण उन्हें घर पर काफी परेशानी हो रही थी। गीता देवी और बिमला देवी ने बताया कि मनरेगा के माध्यम से वह स्वाबलंबी बनी है अन्यथा उन्हें घर के छुपपुट खर्चो के लिए किसी पर निर्भर नहीं होना पड़ रहा है और उन्हें मनरेगा के कार्यों से 198 रूपये दिहाड़ी मिल रही है । इन्होने बताया कि इस पंचायत में मनरेगा के तहत खेतों के सुधार और सिंचाई के काफी काम चले हुए हैं ।