Third Eye Today News

लाहाैल घाटी सहित उच्च पर्वतीय क्षेत्रों ने ओढ़ी बर्फ की चादर, शिमला में बारिश, तापमान गिरा

Spread the love

हिमाचल प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दाैर जारी है। बर्फबारी के कारण दारचा-शिंकुला, दारचा- बारालाचा और कोकसर-लोसर सड़क वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गई है। वहीं लाहौल घाटी में रात से बर्फबारी हो रही है। जबकि राजधानी शिमला सहित कुल्लू व अन्य भागों में बारिश का दौर जारी है। इससे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ठंडक बढ़ गई है। रोहतांग दर्रा, अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल, दारचा, जिस्पा और सेवन सिस्टर पीक में भी ताजा बर्फबारी हुई है। बारालाचा, शिंकुला व कुंजम दर्रा समेत ऊंची चोटियां भी सफेद हो गईं हैं।माैसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश के चार जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और मंडी, ऊना हमीरपुर व बिलासपुर में आज 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बाकि जिलों में येलो अलर्ट है। 7 अक्तूबर को कांगड़ा, मंडी, चंबा, ऊना, कुल्लू, बिलासपुर और हमीरपुर जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बर्फबारी से रविवार को लेह-मनाली हाईवे सुबह से दोपहर तक छह घंटे बंद रहा। बारालाचा और शिंकुला दर्रे पर कई वाहन फंस गए हैं।

अक्तूबर की शुरुआत में ही चंद्रा वैली के रिहायशी इलाकों में हिमपात हुआ है। मंडी के शिकारी देवी में भी पहली बार फाहे गिरे हैं। उधर, चंबा की चोटियों के अलावा धर्मशाला में धौलाधार की चोटियां भी बर्फबारी से सफेद हो गई हैं। मानसून लौटने के बाद पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। बर्फबारी से पर्यटकों और होटल कारोबारियों के चेहरों पर रौनक लौट आई है। बर्फबारी से मनाली-लेह मार्ग और रोहतांग दर्रे के कई हिस्सों में फिसलन बढ़ गई है। प्रशासन ने वाहन चालकों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है। मणिमहेश, चौबिया, कुगति जोत, खपरांस, काली छौ और सचे पास बर्फ से ढक गए हैं। खज्जियार में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ गई है।

अधिकतम तापमान में 2-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट
बीती रात को गुलेर में 42.0, नगरोटा सूरियां 38.4, भरवाईं 37.0, देहरा गोपीपुर 35.0, पच्छाद 34.2, अघार 32.8, नादौन 28.0 व मुरारी देवी में 27.0 मिलीमीटर बारिश हुई। पिछले 24 घंटों के दौरान कई स्टेशनों पर अधिकतम तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई तथा अधिकांश स्टेशनों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 2-5 डिग्री सेल्सियस कम रहा तथा कुछ स्टेशनों पर यह सामान्य या सामान्य के निकट रहा। शिमला में न्यूनतम तापमान 11.5, सुंदरनगर 16.6, भुंतर 12.2, कल्पा 6.4, धर्मशाला 16.6, ऊना 14.0, नाहन 16.8, केलांग 0.1, पालमपुर 11.0, सोलन 13.6, मनाली 8.5, कांगड़ा 14.6, मंडी 16.9, बिलासपुर 18.2, हमीरपुर 15.1, डलहाैजी 6.0, कुफरी 6.8, कुकुमसेरी 5.2, नारकंडा 5.8, भरमाैर 7.0, रिकांगपिओ 9.9, पांवटा साहिब 20.0, ताबो 5.2, सराहन 13.5 व देहरा गोपीपुर में 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक