लापता व्यक्ति का 5 दिन बाद मिला शव

चंबा शहर के साथ लगती ग्राम पंचायत मंगला के परोंटाधार में एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुँच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी है। शव की पहचान अंजू कुमार (35) पुत्र व्यासदेव गांव डिभरी ग्राम पंचायत मंगला के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। एसपी डॉ. मोनिका ने खबर की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति पिछले करीब पांच दिनों से लापता था।

