रोहडू का कारोबारी लापता, परिवार ने लगाई मदद की गुहार

Spread the love

रोहडू से  एक कारोबारी, विल्सन झामटा, पिछले कुछ दिनों से लापता है। उनके पिता, काना सिंह झामटा, ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है और अपने बेटे की तलाश के लिए गुहार लगाई है।

विल्सन झामटा पिछले माह चंडीगढ़ में उपचार कराने के लिए गए थे और उन्हें डेरा बस्सी के पंचकर्मा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सितंबर के अंतिम दिन, जब उनकी अस्पताल से छुट्टी हुई, तब से उनका कोई अता-पता नहीं है।

काना सिंह ने बताया कि उन्होंने कई स्थानों पर अपने बेटे की खोज की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने विल्सन की तलाश शुरू कर दी है और परिवारवालों ने भी सभी संभावित ठिकानों पर तलाश शुरू की है।

पुलिस ने बताया कि वे इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और हर संभव प्रयास कर रहे हैं ताकि विल्सन को जल्द से जल्द ढूंढा जा सके।

किसी भी जानकारी के लिए पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे तुरंत संपर्क करें। इस मामले की सूचना फैलाने के लिए परिवार ने सोशल मीडिया का भी सहारा लिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जानकारी हासिल कर सकें।

विल्सन झामटा की सुरक्षित वापसी की उम्मीद में परिवार और दोस्तों ने प्रार्थना शुरू कर दी है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक