रोटरी सोलन ने देश की आजादी के 75 साल पूरा होने पर निश्शुल्क होम्योपैथिक कैंप लगाया गया

Spread the love

      

रोटरी क्लब सोलन ने देश की आजादी के 75 साल पूरा होने के मौके पर  केयर एंड शेयर सपरून मे होम्योपैथिक कैंप सोलन  होम्योपैथी कॉलेज   के सहयोग से निश्शुल्क होम्योपैथिक कैंप लगाया गया। रोटरी सोलन के प्रधान अनिल चौहान ने बताया  कि रोटरी इंडिया  देशभर में  देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. और रोटेरियंस लोकहित के कामों में जुटी हुई हैं। इसके तहत  आज सोलन मे  फ्री होम्योपैथिक मेडिकल कैंप लगाया गया। इस कैंप के माध्यम से 121  से अधिक मरीजों की जांच कर मुफ्त होम्योपैथी दवाइयां प्रदान की गई। और इस निश्शुल्क होम्योपैथिक कैंप  मै डॉ मनीष त्रिपाठी ,डॉ शालिनी,डॉ आकाश ,डॉ स्माइली शर्मा ,डॉ जतनप्रीत डॉ मोहद  जुबैर ने सोलन के लोगो कि जाँच की
सोलन होम्योपैथिक कॉलेज के प्रोफेसर  डॉ मनीष  त्रिपाठी ने बताया कि  होम्योपैथी में व्यक्ति के लक्षणों को पूरी तरह से जानने के बाद व्यक्ति का संपूर्ण इलाज करते हैं। ऐसा करने से होम्योपैथिक दवाई शरीर के अंदर जाकर जीवनी शक्ति वाइटल फोर्स देती है। उन्होंने बताया कि किडनी स्टोन, पित्ताशय की सिगल पथरी, गर्भाशय का ट्यूमर, स्तन की गांठ, शरीर पर होने बाले मस्से, चर्म रोग, एलर्जी, शुरुआती अवस्था में पता लगने वाला हार्निया, बुखार, जुकाम आदि के मामलों में होम्योपैथी से सफल इलाज हुए हैं। कैंप मे सुखदेव रतन व् जितेंदर भल्ला  ने रजिस्ट्रेशन व दवाइयां देने की जिम्मेवारी संभाली। कैंप मै सोलन होम्योपैथिक कॉलेज के प्रिंसिपल  पवन देवदी, प्रशासनिक ऑफिसर  विशाल शर्मा  रोटरी सोलन से सेक्रेटी  कमल अटवाल, रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 जोन 2  अस्सिस्टेंट गवर्नर  मनीष तोमर,  अरुण तेहन , जितेंदर भल्ला  प्रोजेक्ट चेयरमैन बी सी सेगल,  मनोज कोहली, विजय दुग्गल; देश मित्तर कार्तिक सूद इनरव्हील सोलन से नताशा,आरती दुगगल, सवित्त भल्ला,सुखदेव रतन  आदि मौजूद रहे।

       

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक