रिजॉर्ट के निर्माण में मलबा गिरने से मजदूर की दर्दनाक मौ ##त

Spread the love

पर्यटन नगरी कसौली में कॉटेज के निर्माण के दौरान दर्दनाक हादसे में गरीब मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई है। पंचकूला के सेक्टर-11 के रहने वाले राकेश कश्यप द्वारा कसौली में कॉटेज का निर्माण करवाया जा रहा है। साइट पर झारखंड व बिहार के करीब 60 मजदूर काम कर रहे हैं।शनिवार को लेबर आरसीसी दीवार की शटरिंग का कार्य करने में जुटी हुई थी। इसी दौरान अचानक ही पहाड़ से मलबा गिरा। इसकी चपेट में बिहार के पुरनिया का रहनेे वाला मजदूर बबलू सिंह पुत्र मंगल सिंह आ गया। एलएनटी मशीन की मदद से बबलू को बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।पुलिस ने जांच में पाया कि ठेकेदार राकेश कश्यप द्वारा मजदूरों की सुरक्षा के मकसद से हेलमेट व अन्य उपकरण उपलब्ध नहीं करवाए गए थे। इसके अलावा मजदूरों का थाना में पंजीकरण भी नहीं करवाया गया था, लिहाजा पुलिस ने ठेकेदार राकेश कश्यप व सुपरवाइजर अनिल गुप्ता के खिलाफ आईपीसी की धारा-336, 304ए व 88 के तहत मामला दर्ज किया है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक