राहुल गांधी ने माफी मांगने से किया इंकार, उल्टा पीएम मोदी को घेरा

रेप इन इंडिया वाले बयान पर लोकसभा में बीजेपी के हंगामे और माफी की मांग पर राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने दो टूक अंदाज में कहा कि मैं कोई माफी नहीं मांगनेवाला हूं। राहुल ने इसके साथ ही पीएम मोदी के दिल्ली को रेप कैपिटल बतानेवाले पुराने बयान का हवाला दिया। राहुल गांधी ने कहा कि मैं इसके लिए कभी माफी नहीं मांगूंगा। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली को ‘रेप कैपिटल’ कहा था। मेरे फोन में क्लिप है जिसमें नरेंद्र मोदी जी ने दिल्ली को रेप कैपिटल कहा था, इसे मैं ट्विटर पर डाल दूंगा, पूरा देश देख लेगा। राहुल गांधी ने कहा- मैंने इतना कहा था कि प्रधानमंत्री ‘मेक इन इंडिया’ की बात करते हैं लेकिन जहां देखो ‘रेप इन इंडिया’ बन चुका है। राहुल गांधी ने आगे कहा- नॉर्थ ईस्ट को जला दिया है। इस मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए, बेरोजगारी और मंदी से ध्यान भटकाने के लिए हमारे बयान को मुद्दा बनाया जा रहा है। राहुल गांधी ने कहा कि पूर्वोत्तर को जलाने के लिए मोदी को माफी मांगनी चाहिए। भारत की अर्थव्यवस्था को चौपट करने के लिए मोदी को माफी मांगनी चाहिए। इससे पहले झारखंड के गोड्डा में चुनावी रैली में की गई टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को लोकसभा में ज़ोरदार हंगामा हुआ और BJP सांसदों ने राहुल गांधी से मांफी मांगने के लिए कहा।



