राशन पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ने वाला पहला परिवार बना विधायक का

खाद्य एवं आपूर्ति खंड फतेहपुर से सबंधित एवं विधानसभा फतेहपुर के विधायक सुजान सिंह पठानिया के परिवार ने शनिवार को फॉर्म भरते हुए सहकारी सभाओं द्वारा संचालित राशन के डिपुओं पर सरकार की तरफ से राशन पर दी जाने वाली सब्सिडी को त्याग दिया है। बता दें खाद्य एवं आपूर्ति खंड फ़तेहपुर से राशन पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ने वाला विधायक का पहला परिवार रजिस्टर्ड हुआ है, जिसने राशन पर मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ दिया है।
शनिवार को विधायक की पत्नी रविंद्रा कुमारी ने फॉर्म पर हस्ताक्षर कर राशन पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ने की घोषणा की। खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक फतेहपुर सुरेन्द्र राठौर ने बताया विधायक के दो सदस्यों के परिवार ने शनिवार को फॉर्म भरकर राशन पर मिलने वाली सब्सिडी को छोड़ दिया है। उन्होंने अपील की कि अगर कोई भी परिवार अपनी इच्छ्या से राशन पर मिलने वाली सब्सिडी छोड़ना चाहता है तो वह सबंधित डिपू या फतेहपुर स्थित कार्यकय से फॉर्म प्राप्त कर उसे भरकर दे सकता है।



